प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2: PM मोदी आज देंगे गरीबों को गैस का तोहफा
1 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे, पहली रीफिलिंग फ्री, गैस चूल्हा भी मुफ्त, पेपर वर्क कम
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी देंगे। प्रधाननमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों से बात भी करेंगे।
उज्ज्वला 2.0 में LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री होगी। इसके अलावा गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पेपर वर्क को भी कम कर दिया गया है।
खुद सत्यापित आवेदन पर मिल सकेगा लाभ
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि उज्ज्वला 2.0 का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन देकर भी इस योजना का लाभ ले सकेगा। इससे प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
1 करोड़ LPG कनेक्शन बांटने फंड जारी
2021-22 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 1 करोड़ LPG कनेक्शन बांटने के लिए अलग से फंड जारी किया गया है। यह कनेक्शन कम आय वाले उन परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्ज्वला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे।
2016 में हुई थी योजना की शुरुआत
उज्ज्वला योजना 1.0 का शुभारंभ 2016 में किया गया था। इसके तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद 2018 में इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सात और कैटेगरी की महिलाओं को इसका लाभ देना शुरू किया गया था। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बगान वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोगों को भी शामिल कर लिया था।