मैन ऑफ द मैच शमी ने बताया- 'मुश्किल' हालात में कैसे की गेंदबाजी

मैन ऑफ द मैच शमी ने बताया- 'मुश्किल' हालात में कैसे की गेंदबाजी

नई दिल्ली 
भारत ने न्यू जीलैंड को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। सोमवार को माउंट माउनगेई में खेले गए मैच में भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने माउंट माउंगानुइ में खेले गए इस वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके और उन्हें इसी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मौजूदा वनडे सीरीज में शमी 3 मैचों में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने। भारत ने इस मैच में पहले मेजबान टीम को 49 ओवर में 243 रनों पर समेट दिया। इसके बाद रोहित शर्मा (62 रन) और कैप्टन विराट कोहली (60 रन) के अर्धशतकों की मदद से 43 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बनाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह मेहमान टीम ने न्यू जीलैंड में 10 वर्ष बाद द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की। इससे पहले उसने 2009 में सीरीज अपने नाम की थी। 

शमी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें हवा के प्रतिकूल गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, 'किसी भी गेंदबाज के लिए मैच में हवा के प्रतिकूल गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। ऐसी परेशानी मुझे भी हुई लेकिन किसी न किसी को तो चुनौती लेनी पड़ती है। यह खेल का ही हिस्सा है।' शमी ने सीरीज के पहले वनडे में नेपियर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे और वह तब भी मैन ऑफ द मैच चुने गए। शमी के अलावा पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, हार्दिक पंड्या ने 45 रन देकर 2 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 9 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट झटके।