मौसम केन्द्र के अनुसार हर दिन बढ़ रहा रात का पारा

मौसम केन्द्र के अनुसार हर दिन बढ़ रहा रात का पारा

भोपाल
तमाम प्रयासों के बावजूद सर्दी अपना ठिया नहीं जमा पा रही है। कल के मुकाबल आज फिर रात के पारे में लगभग एक डिग्री का ईजाफा हो गया। आने वाले दो दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव का अनुमान नहीं है। 
आमतौर से दिसंबर के पहले सप्ताह में अच्छी खासी सर्दी पड़नी शुरु हो जाती है। फिलहाल रात का पाना सामान्य से अधिक ही दर्ज हो रहा है। 

मौसम केन्द्र के अनुसार अब 11 तारीख के बाद ही तापमान में गिरावट होगी। फिलहाल हवाएं पूरी तरह से उत्तरी नहीं हो पा रही हैं। इस बीच 11 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस अप्रोच करेगा। इसके प्रभाव से 12 तारीख से भोपाल में दिन और रात के पारे में गिरावट का अनुमान लगाया गया है। अभी हाल ये है कि सिर्फ सुबह और शाम को ही हल्की ठंड मेहसूस हो रही है। दोपहर में धूप में तेजी मेहसूस की जा रही है।

  • अधिकतम
    26.8 डिग्री
  • न्यूनतम
    13.4 डिग्री
  • आर्द्रता
    60 प्रतिशत