प्रदेश का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया मंत्रालय में
भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय में आज हर्षोउल्लास के साथ प्रदेश का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की उपस्थिति में मंत्रालय के समक्ष वल्लभ भाई पटेल पार्क में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रति माह की भांति राष्ट्रगान वन्दे मातरम का गायन हुआ। साथ ही सामूहिक मध्यप्रदेश गान भी हुआ। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ-साथ पुलिस बैंड द्वारा सुमधुर धुनें प्रस्तुत की गईं। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव वन के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग प्रभांशु कमल, अपर मुख्य सचिव संस्कृति तथा वाणिज्य कर मनोज श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव आयुष शिखा दुबे सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम में वल्लभ भवन और विंध्याचल तथा सतपुड़ा भवन के शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।