यमन: अदन के पास विद्रोहियों के हमले में सात सैनिकों की मौत

यमन: अदन के पास विद्रोहियों के हमले में सात सैनिकों की मौत

सना 
यमन में दक्षिणी अदन शहर के बाहर हो रही सैन्य परेड पर बागियों के हवाई हमले में सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन बलों के सात सैनिकों की मौत हो गई। यमनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।  


बागियों के समर्थन वाली खबरिया वेबसाइट अल मसिराह ने कहा कि गुरुवार को ड्रोन से किए गए हमले में दक्षिणी लहज प्रांत में स्थित अल अनद वायु सेना अड्डे पर ‘हमलावरों और किराये के लड़ाकुओं को’ निशाना बनाया गया जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और अन्य घायल हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हैं। 

सऊदी अरब के सेटेलाइट प्रसारक अल हदीस ने मृतकों की संख्या पांच बताई है। यह हमला यमन में शांति बहाली के प्रयासों को झटका है क्योंकि पिछले महीने प्रमुख बंदरगाह शहर हुदयदाह के लिए संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर हुए थे।