यात्रियों को राहत, दानापुर और भागलपुर के लिए पुणे से चलेगी विशेष ट्रेन 

यात्रियों को राहत, दानापुर और भागलपुर के लिए पुणे से चलेगी विशेष ट्रेन 

पटना 
बिहार के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पुणे से दानापुर तथा भागलपुर के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित होंगे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 01469 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल को पुणे से शाम 5:40 में चलेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते दानापुर पहुंचेगी।

 वहीं, दानापुर से पुणे के लिए ट्रेन 29 अप्रैल को सुबह 5 बजे खुलेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, अहमदनगर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर रुकते हुए चलेगी। 

उधर, गाड़ी संख्या 01469 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को पुणे से खुलेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, किऊल होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01470 भागलपुर से 29 अप्रैल को रात 10 बजे खुलेगी। ट्रेन जमालपुर, किऊल, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए चलेगी। 

एलटीटी से भागलपुर के बीच समर स्पेशल 
 उधर गाड़ी संख्या 01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनल भागलपुर समर स्पेशल का परिचालन 29 अप्रैल को होगा। यह ट्रेन 29 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 2:30 बजे खुलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01242 भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 1 मई को सुबह 5:45 बजे खुलेगी। डाउन में यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, किऊल, जमालपुर होते चलेगी। यात्रियों को स्पेशल भाड़ा देना होगा।