युवी ने दिया सचिन, रोहित, भज्जी को 'मुश्किल' चैलेंज

युवी ने दिया सचिन, रोहित, भज्जी को 'मुश्किल' चैलेंज

मुंबई
कोरोना वायरस की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर है। ऐसे क्त में क्रिकटर्स सोशल मीडिया पर अधिक समय बिता रहे हैं। लाइव चैट से फैन्स से रूबरू हो रहे हैं और पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इस क्रम में दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बल्ले के कोने पर गेंद को उछालते दिखाई दे रहे हैं।

युवी ने इन तीनों को किया चैलेंज
वीडियो में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और फैन्स के बीच टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह को चैलेंज दिया है। वीडियो में वह बल्ले के कोने से गेंद को बार-बार उछालते हुए कहते हैं- मैं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जब तक हो सके घर पर रहूंगा। मुझे इसके साथ ही कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी नॉमिनेट करना है।

सचिन-रोहित के लिए होगा आसान
वह आगे कहते हैं- मैं नॉमिनेट करता हूं सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को। मास्टर ब्लास्टर के लिए आसान होगा। हो सकता है रोहित शर्मा के लिए भी आसान हो, लेकिन हरभजन सिंह के लिए अधिक आसान नहीं होगा।

भज्जी ने दिया यह जवाब
इसके जवाब में हरभजन सिंह ने कहा- चैलेंज स्वीकार है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत की बात करें तो अब तक 80 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके प्रसार को रोकने के लिए तमाम कोशिश की जा रही हैं।