महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 31 दिसंबर से
विजयनगर (कर्नाटक)
राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन यहां 31 दिसंबर से छह जनवरी तक किया जाएगा और यह इस प्रतियोगिता के बाद लगने वाले शिविर का चयन ट्रायल भी होगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स में किया जाएगा जिसका हाल में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने उद्घाटन किया था। यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय महासंघ राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन निजी संस्था द्वारा चला जा रहे संस्थान में कर रहा है। इसे औपचारिक रूप से 15 अगस्त को लांच किया गया था। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एशियाई खेलों से पूर्व यहां पुरुष और महिला टीमों के लिए अनुकूलन शिविर का आयोजन भी किया था इस चैंपियनशिप में 19 से 40 बरस की देश की 300 से अधिक सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज 10 वजन वर्गों में हिस्सा लेंगी। एलीट राष्ट्रीय प्रतियोगिता का ड्रा 30 दिसंबर को होगा जिसके बाद 31 दिसंबर से प्रतियोगिता शुरू होगी।