योगी के इस मंत्री ने उड़ाई कानून की धज्जियां, नियमों को ताक पर रखकर क्रॉस की पटरियां
बरेली
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह रेलवे के नियमों को ताक पर रखकर फाटक क्रॉस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. प्रदीप जागर ने ट्वीट करके रेल मंत्री और डीआरएम से मामले की शिकायत की है।
मंत्री सुरेश खन्ना को 11 बजे बरेली पुलिस लाइन पहुंचना था, लेकिन उनके राजकीय हेलीकॉप्टर ने 11:15 बजे लखनऊ से उड़ान भरी। जिसके चलते वह 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। उनका काफिला सीबीगंज के लिए रवाना हुआ। नदोसी में बने पशु आश्रय स्थल कान्हा उपवन पर पहुंचने के दौरान उनको खड़ऊआ फाटक बंद मिला। जल्दी पहुंचने के चक्कर में मंत्री बंद फाटक क्रॉस कर गए। इतना ही नहीं साथ मौजूद अफसरों और नेताओं ने भी फाटक पर लगे बैरियर के नीचे से गुजरते हुए पटरियां क्रॉस की।