बेटे के विधानसभा क्षेत्र में कदम नहीं रखेंगे कैलाश विजयवर्गीय!

बेटे के विधानसभा क्षेत्र में कदम नहीं रखेंगे कैलाश विजयवर्गीय!

इंदौर 
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. बीजेपी ने इस बार राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को इंदौर-3 से टिकट दिया है. इसके बाद वंशवाद का विरोध करने वाली बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया था. इसी क्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि वे अपने बेटे के लिए प्रचार ही नहीं करेंगे.

कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया कि वे अपने बेटे आकाश के लिए चुनाव प्रचार ही नहीं करेंगे और तीन नम्बर विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे. उनका कहना है कि आकाश अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव जीतेगा और लोगों का मिथक टूटेगा कि कैलाश विजयवर्गीय का बेटा है इसलिए चुनाव जीता है.

बता दें कि कैलाश के बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में वंशवाद पर चर्चाएं तेज हो गईं थीं. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर सफाई दी है. इससे पहले भी जब टिकट बंटवारे पर चर्चा चल रही थी तो कैलाश विजयवर्गीय ने बेटे को टिकट मिलने और परिवारवाद के सवाल पर कहा कि इसे परिवारवाद नही कहा जा सकता, यदि प्रत्याशी योग्य है तो उससे मौका मिलना चाहिए.

हालांकि उस विधानसभा सीट से विजयवर्गीय को घर से ही बगावत झेलने को मिल रही है. कैलाश विजयवर्गीय के दामाद ललित पोरवाल उनके बेटे के सामने ही निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. ललित, इंदौर क्रमांक3 से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश के सामने चुनाव मैदान में हैं.