'रक्षाबंधन में राखी बंधवाने आया था आज बहनों से मतदान करने का वादा लेने आया हूं'

बिलासपुर
कलेक्टर श्री पी दयानंद आज यहां गणेशनगर स्थित कुष्ठ प्रभावितों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे। मतदाता जागरूकता शिविर में कलेक्टर ने कहा कि पिछले रक्षाबंधन में मैं यहां राखी बंधवाने आया था और आज मैं आप सभी बहनों से मतदान करने का वादा लेने आया हूं। श्री दयानंद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी बहनें राखी के बंधन को मतदान के संकल्प में जरूर बदलेंगी। प्रत्येक पांच वर्ष में आपको मताधिकार का मौका मिलता है तो उस अधिकार का प्रयोग अवश्यक करना चाहिये।

आप सभी को ईवीएम और वीवीपेट मशीन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। जिससे वोट देने में कोई परेशानी ना हो। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कुष्ठ प्रभावितों, तृतीय लिंग समुदाय एवं दिव्यांगों के लिये विशेष जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि कोई भी वर्ग मतदान के महापर्व में शामिल होने से छूटने ना पाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दिकी ने कहा कि आगामी निर्वाचन में आप सभी को वोट जरूर डालना है। आप सभी शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज ब्रह्मविहार जनकल्याण सेवा समिति के कुष्ठ प्रभावितों के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे। शिविर में मास्टर ट्रैनर द्वारा सभी को ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री सौमिल रंजन चौबे, सीएमएचओ श्री बीबी बोर्डे, एसडीएम श्री देवेंद्र पटेल, श्री सौरभ सक्सेना उपस्थित रहे।