रणवीर-दीपिका की शादी का मेन्यू, शाही पनीर और दही भल्ले भी मिलेंगे?

बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे चार्मिंग बंदा यानी अपने रणवीर सिंह जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. ये शादी जितनी यादगार और खास रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए रहेगी. उतनी ही खास वहां पहुंचने वाले मेहमानों के लिए भी रहेगी.
शादी दूल्हा-दुल्हन के अलावा मेहमानों के लिए खास इसलिए रहेगी क्योंकि इस पार्टी में उन्हें ऐसे पकवान खाने को मिलेंगे जिनका स्वाद शायद उन्हें दोबारा चखने को ना मिले.
अब जैसे-जैसे शादी के दिन करीब आ रहे हैं इसकी डिटेल्स सामने आ रही हैं. मसलन शादी का मेन्यू जो अब तक पहेली था उसके बारे में खबरे निकल रही हैं.
शादी इटली में है इस वजह से मेन्यू में कॉन्टिनेंटल और इटैलियन दोनों तरह के खाने होंगे. इसके अलावा मेन्यू में पंजाबी और साउथ इंडियन मेहमानों के लिए खाना भी होगा. मेनकोर्स के अलावा स्वीट डिश का भी खास इंतजाम किया गया है.
मिठाई और दीपिका-रणवीर का वेडिंग केक बनाने का जिम्मा स्विट्जरलैंड से आए शेफ को मिली है. तो समझ लीजिए कि इस शादी का खाना कितना स्वाद और बेहतरीन होने वाला है.