रणवीर सिंह को अपना गे पार्टनर बनाकर रोमांस करना चाहतें हैं राजकुमार राव
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आपको बता दें, राजकुमार राव की ये फिल्म एक लेस्बियन जोड़ी की प्रेम कहानी पर आधारित है.
हाल ही में डिएनए वेबसाइट के साथ बात करते हुए राजकुमार से सवाल किया गया कि अगर उन्हें कोई गे फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वो किस बॉलीवुड स्टार को अपना पार्टनर चुनना पसंद करेंगे. इस सवाल के जवाब में राजकुमार ने सीधे रणवीर सिंह का नाम लिया. राजकुमार ने रणवीर का नाम लेने के बाद कहा '' वो इस वक्त इंडस्ट्री में सबसे अच्छा काम कर रहे हैं और वो मुझे बहुत प्रेरित करते हैं.''
राजकुमार राव हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. शो के दौरान जब राजकुमार से करा ने पूछा कि आप फिल्म में गे किरदार निभाएंगे तो अपने अपोजिट किस स्टार को चाहेंगे तो राजकुमार, करण की तरफ इशारा करते हुए बोलते हैं आप बॉम्बे वेलवेट के बाद काम नहीं कर रहे है? इस पर करण को लेकर कई मीम्स भी बने थे.