राजपूत समाज रायपुर में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में

रायपुर
जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अलग-अलग समाज के लोग संगठित हो रहे हैं. अब महाराणा प्रताप जयंती के बहाने राजपूत समाज भी 9 मई को रायपुर में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बड़ी बात यह है कि इसकी कमान संभालने वालों में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की बेटी अस्मिता सिंह भी शामिल है. हालांकि वे इसे किसी भी तरह का राजनीतिक कदम मानने से इंकार कर रही हैं.
सोमवार को रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि महाराणा प्रताप ने न केवल राजपूत बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. इस आयोजन के बहाने हम हर जाति वर्ग तक यह बताना चाहते हैं. हम दलित, आदिवासी, ओबासी, सवर्ण हर वर्ग को बताना चाहते हैं कि राजपूत समाज सबके साथ है. सभी को अब संगठित होने की जरूरत है.
बड़ी बात यह है कि राजपूत समाज की अध्यक्ष इला कलचुरी, जो मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की बहन भी हैं, के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की बेटी अस्मिता सिंह ने भी प्रमुख रूप से इस प्रेस वार्ता की कमान संभाली. साथ ही 9 मई को होने वाले जयंती के आयोजन में भी वे सक्रिय प्रमुख पदाधिकारी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के राजनीति में आने के बाद डॉ. अस्मिता सिंह के भी राजनीति में आने पर सवाल किए जा रहे थे.
माना जा रहा है कि महाराणा प्रताप जयंती के बहाने अस्मिता सिंह का भी राजनीतिक राजतिलक होने जा रहा है. हालांकि अस्मिता सिंह ने इस कयास को सिरे से खारिज करते हुए इसे केवल सामाजिक आयोजन बताया.
यह तो सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजपूत समाज के ही हैं. जानकारों की मानें तो इस आयोजन में डॉ. रमन सिंह के परिवार के लोगों की सक्रियता के सियासी मायने हैं. महाराणा प्रताप केवल अगड़ों के नहीं बल्कि पिछड़ों के भी हैं, यह संदेश सत्ता को साधने की एक बार और कोशिश तो नहीं.