रामलला का वनवास खत्म, जल्द बनेगा राम मंदिर : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इन दिनों कई संगठन आमने-सामने हैं। यही नहीं, कई पार्टियां राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं तो कुछ विपक्ष में। हाल ही में आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने सवाल उठाया कि जब गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून पारित क्यों नहीं हो सकता।
अब राजनाथ सिंह ने उन्हें जवाब दिया है और कहा कि पटेल जी की मूर्ति बहुत शानदार बनी है, यह अच्छी बात है। अगर उनकी इच्छा है कि भव्य राममंदिर बनना चाहिए तो इसमें कुछ गलत नहीं है। यह बहुत से लोगों की इच्छा है। मैं समझता हूं कि इस बयान पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि राम लला का वनवास अब शीघ्र खत्म होगा, मंदिर जल्द बनेगा और शांति और सौहार्द्र से बनेगा। राजनाथ सिंह ने यह बयान राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि रामलला का वनवास जल्द समाप्त होगा। मेरा यह विश्वास है। अध्यादेश के विकल्प के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि मुझे जो कहना था वो कह दिया, मंदिर बनेगा तो भव्य बनेगा।