राशिफल 22 जून

राशिफल 22 जून

मेष:


आज आपके परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। नए कार्यों का आयोजन होगा। धन, मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। आनंद का वातावरण छाया रहेगा, सरकारी कार्य संपन्न होंगे। छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। नौकरी और व्‍यापार के मामले में नए अवसर प्राप्‍त होंगे। मगर सेहत के मामले में थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। आज भाग्‍य 85% आपके साथ है।
वृषभ:

रचनात्‍मक और क्रियात्‍मक क्षेत्रों से जुड़े जातकों के लिए आज शुभ दिन है। आज आप कोई नया प्रॉजेक्‍ट शुरू कर सकते हैं। आज आप बौद्धिक तथा लेखन के कार्यों में सक्रिय रहेंगे, धार्मिक स्थल की यात्रा लाभकारी रहेगी, विदेश में रह रहे किसी मित्र या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे। छोटे प्रवास पर भी जा सकते हैं। धन लाभ के योग भी दिख रहे हैं। भाग्‍य आज 78% आपके साथ है।
मिथुन:

आज के लिए आपका दिन मिलीजुली प्र‍कृति वाला साबित होगा। कुछ कार्यों को आप उत्‍साह के साथ करेंगे तो कुछ कार्यों में आपको निराशा भी हाथ लग सकती है। आज का दिन सावधानी से व्यतीत करें, नए कार्यों का प्रारंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें, नए सम्बंध बनाने से पहले गंभीरता से विचार करें। भाई-बहनों के साथ प्‍यार से पेश आएं और संबंधों में संयम रखें। भाग्‍य आज 60% आपके साथ है।

कर्क:

आज आपके दिन की शुरुआत काफी शानदार ढंग से होने वाली है। हो सकता है कि सुबह के वक्‍त ही आपको कोई शुभ समाचार मिल जाए। आज आपका दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से व्यतीत होगा, पार्टी, पिकनिक तथा वस्त्र परिधान आज के दिन की विशेषता रहेंगे। उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है, उनके लिए इस दिशा में कुछ नई शुरुआत हो सकती है। भाग्‍य आज 80% आपके साथ है।
सिंह:

आज आपके लिए लाभ का दिन है। कार्यालय में अच्‍छे काम के लिए आज बॉस से तारीफ मिल सकती है। सहयोगियों के साथ भी आपकी अच्‍छी पटेगी। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छी खबर है। आपके व्यापार में आज विस्तार होगा, नौकरी में सहकर्मियों की तरफ से सहयोग प्राप्त होगा, शत्रुओं पर विजय मिलेगी। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में विशेष रूप से चिंतित रह सकते हैं। भाग्‍य आज 82% आपके साथ है।
कन्या:

आज आपको समाज में विशेष रूप से सम्‍मान प्राप्‍त हो सकता है। आपके द्वारा किए गए किसी काम को पहचान मिल सकती है। मित्रों और स्‍नेहीजनों के साथ रहने से मन प्रसन्‍न रहेगा। पार्टनर के साथ आपके संबंध भी बेहत होंगे। आज बौद्धिक चर्चा में भाग लेने का अवसर मिल सकता है, विचारों में शीघ्र परिवर्तन, लेखनकार्य या सृजनात्मक कृतियों की रचना करने के लिए दिन अच्छा है। भाग्‍य आज 70% आपके साथ है।
तुला:

आज स्थायी संपत्ति, वाहन आदि की खरीद-फरोख्त में विचार-विमर्श अवश्य करें, मां अथवा घर में किसी बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। आज कार्यों में सफलता और मान-सम्मान में वृद्धि का योग बन रहा है। आज आप स्‍वादिष्‍ट भोजन, अच्‍छे वस्‍त्र और विपरीत लिंगीय व्यक्तियों का साथ पाकर बेहद खुश रहेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। नौकरी-व्यवसाय में परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी। भाग्‍य आज 65% आपके साथ है।
वृश्चिक:

आज नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी एवं नए कार्य प्रारंभ कर पाएंगे, आज आपके मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन कुछ दुविधायुक्त रहेगा। सृजनात्मक और कलात्मक कार्यों का हिस्‍सा बनेंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा, अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा, शत्रु एवं विरोधी परास्‍त होंगे। ध्‍यान रखें कि आज के दिन किसी के साथ साझेदारी में काम करना हो तो सोच-समझकर ही निर्णय लें। भाग्‍य 67 %आपके साथ है।
धनु:

हाथ में आया हुआ अवसर सही निर्णय न लेने के कारण आप आज गंवा सकते हैं, वाणी द्वारा दूसरों को अपने प्रति आकर्षित करें तो लाभकारी रहेगा। धन के मामले में कोई भी फैसला सोच समझकर लें। जल्‍दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय बाद में नुकसानदेह साबित हो सकता है। पितातुल्‍य कोई व्‍यक्ति आपको सही रास्‍ता दिखा सकता है। धन के मामले में अपव्‍यय करने से बचें। भाग्‍य आज 60%आपके साथ है।
मकर:

आज दिन की शुरुआत प्रसन्न मन और स्वस्थ चित्त से होगी, आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन लाभदायी, मित्र या परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में उच्‍चाधिकारियों का सहयोग प्राप्‍त हो सकता है। नौकरी और व्‍यापारी वर्ग के लोग रुपये-पैसे के मामले में फैसले सोच-समझकर लें। आपको आने वाले वक्‍त में संचित धन की आवश्‍कता पड़ सकती है। भाग्‍य आज 80 %आपके साथ है।
कुंभ:

आज आप मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे, किसी एक निश्चय पर आप नहीं पहुंच पाएंगे और असमंजस के कारण मानसिक कष्ट होगा। वाहन चलाने में सावधानी बरतें अन्‍यथा चोट-चपेट की आशंका है। आज व्‍यवसाय में धन संबंधित आयोजन करने का भी योग प्रबल है। विदेश स्थित व्‍यवसायीजनों से लाभ मिलेगा। आकस्मिक धन खर्च हो सकता है। साझेदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। भाग्‍य आज 60%आपके साथ है।
मीन:

आज आपके लिए दिन की शुरुआत बेहद शानदार ढंग से होने वाली है। आपके सोचे हुए कार्य आज पूर्ण हो सकते हैं। कोई मुनाफे का सौदा हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा, धनप्राप्ति के योग हैं, हाथ में आए अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। छात्रों को भी आज प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। इससे उनका उत्‍सावर्द्धन होगा।