राहुल गांधी से मुलाकात करने कंसाना पहुंचे दिल्ली 

राहुल गांधी से मुलाकात करने कंसाना पहुंचे दिल्ली 

भोपाल 
मंत्री न बनाए जाने से नाराज सुमावली विधायक ऐंदल सिंह कंसाना दिल्ली पहुंच गए हैं। वे वहां पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को ग्वालियर, भिंड और मुरैना में लोकसभा चुनाव के दौरान उठाना पड़ेगा। 

उधर उनके समर्थक सुमावली ब्लॉक के अध्यक्ष मदन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। कंसाना ने प्रदेश टुडे से बात करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मंत्री ना बनाकर कांग्रेस ने मुरैना जिले की जनता का अपमान किया है। 15 साल तक भाजपा ने हमारे साथ अन्याय किया अब कांग्रेस भी अन्याय कर रही है। दिल्ली आया हुआ हूं, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करुंगा। 

उन्हें हकीकत बताऊंगा, मंत्री नहीं बनाया तो कांग्रेस को ग्वालियर, भिंड और मुरैना की लोकसभा सीटों पर नुकसान उठाना पड़ेगा। कंसाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि पहले भाजपा से संघर्ष करते थे अब कांग्रेस में रहकर संघर्ष करेंगे, लेकिन चुप नहीं बैठेंगे। कंसाना ने बताया कि मेरे साथ कई विधायक दिल्ली में हैं। वे सब यहां के नेताओं से बात करेंगे। हमारी नहीं सुनी गई तो लोकसभा चुनाव में प्रदेश भर में कांग्रेस को नुकसान होगा।