राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार

नई दिल्ली
राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी शादी की तैयारियों में अपने परिवार और दोस्तों के संग में बहुत बिजी हैं। ऐसा हम नहीं एक्टर का इंस्टाग्राम स्टोरी से देखकर लग रहा है। वीडियो देखकर लग रहा है कि परिवार के लोग इस शादी में एक स्पेशल डांस करने वाले हैं।
दरअसल, राहुल वैद्य ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दो वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को डांस की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। पहले वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा है, ‘आखिरकार ये हो रहा है।’ वहीं, दूसरे वीडियो को उनके दोस्त अली गोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है, जिसे सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया है।