रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और क्लाइव लॉयड के तीन बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं विराट कोहली

रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और क्लाइव लॉयड के तीन बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं विराट कोहली

 नई दिल्ली 
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नई में होना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छोटे से ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए थे। विराट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली यह सीरीज कई मायनों में बहुत खास हो सकती है।

 विराट कोहली के पास इस सीरीज के दौरान तीन बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका होगा, इस दौरान वह वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड, ब्रायन लारा को पीछे छोड़ सकते हैं, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग से भी आगे निकल सकते हैं। विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में कुल 423 मैचों में 22,286 रन बनाए हैं। उनके पास लारा को पीछे छोड़ने का पूरा मौका रहेगा, जिनके नाम 430 मैचों में 22,358 रन हैं। विराट को लारा को पीछे छोड़ने के लिए महज 73 रन की जरूरत है और यह काम वह चेन्नई में पहले टेस्ट में कर सकते हैं।