रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बैंक अकाउंट से गायब हो गए 6 लाख रुपये, जांच शुरू
जगदलपुर
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के कोतवाली थानें में मंगलवार को हुई एक शिकायत ने सब को होश उड़ा दिये हैं. खबर यह है कि रिटार्यड एएसआई के खाते से 6 लाख 42 हजार 437 रुपये 18 नंवबर से लेकर 26 नंवबर तक पार कर दिया गया है. जब शिकायतकर्ता को यह जानकारी मिली कि उसके खाते से इतनी बड़ी रकम अचानक गायब हो गई है तो उसने तत्काल जगदलपुर के कोतवाली थाने में शिकायत की है.
बताया जा रहा है कि रिटार्यड एएसआई तुलसी राम कश्यप के खाते से 6 लाख 42 हजार 437 रुपये रकम की निकाली गई है. मगर उन्हें बैंक की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. अचानक उनको पता चला कि उनके खाते से इतनी बड़ी रकम अचानक पार हो गई, जिसके बाद मामला कोतवाली थाने पहुंचा और जांच शुरु कर दी गई है.
वहीं इस पूरे फर्जीवाड़ा मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी यदुराज सिंह ने बताया कि जो रकम नि्काली गई है, वो किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा निकाली जा रही है. पीड़ित के खाते से कुछ रकम को कैश और कुछ को ट्रांसफर किया गया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस बैंक से और अन्य जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.