रिश्ते में चाहिए पहले वाला रोमांस, तो करें ये काम
जिंदगी में कई चीजें समय के साथ-साथ फीके पड़ जाते हैं। रोमांस भी उनमें से एक है। अगर आप लंबे समय से किसी के साथ हैं तो आपने भी अनुभव किया होगा कि आपके रिश्ते में अब पहले जैसी मिठास नहीं बची है। आपको रह-रहकर महसूस होता होगा कि आपके रिश्ते के पुराने दिन ही बेहतर थे। आप अक्सर उन दिनों को वापस लाने के बारे में भी सोचते होंगे। अब एक बार जो दिन बीत गए वो तो वापस नहीं आ सकते लेकिन आइए, आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आप रिश्ते में वही पुरानी मिठास घोल सकते हैं।
लिखें प्यार का खत
यह सुनने में जितना पुराना लगता है, वास्तव में उतना ही प्यारा है। अपने पार्टनर को खत लिखना काफी रोमांटिक है। आप एक खत में अपने दिल की बातों को शब्दों से सजाकर लिख सकते हैं और यह खत जब आपके पार्टनर के हाथ में पड़ेगा तो उसके दिल की धड़कनें तेज होना जाहिर है।
प्लान करें डेट
पहले की तरह जोश के साथ डेट प्लान करें। इससे आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय तो बिता ही पाएंगे, इसमें पहले सा प्यार भी ढूंढ लेंगे।
कविताओं की लें मदद
जब किसी को नया-नया प्यार होता है तो उसे अपनी जिंदगी ही किसी कहानी या कविता की तरह लगने लगती है। प्यार में डूबे हर शख्स ने कभी-न-कभी अपने प्यार के लिए कविताएं और कहानियां लिखी होंगी या फिर किसी और की लाइनें डेडिकेट की होंगी। इन बातों को फिर से दोहराएं और अपने पार्टनर के साथ कविता-कहानियां शेयर करें।
साथ में सुने फेवरिट म्यूजिक
म्यूजिक सुनना किसे नहीं पसंद। अपने पार्टनर के साथ अपने फेवरिट म्यूजिक सुनें और एक साथ समय बिताएं। इससे आप अपने पुराने दिनों वाले प्यार को महसूस कर सकेंगे।