रिश्वत का वीडियो वायरल होने पर एएसआई निलंबित

रिश्वत का वीडियो वायरल होने पर एएसआई निलंबित

सीधी 
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पुलिस प्रशासन ने एक सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने मोहनिया चेक पोस्ट प्रभारी पी.डी.सोमवंशी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने एवं आज मीडिया में खबर प्रकाशन को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एएसआई सोमवंशी को निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र सीधी पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।