रीयल कश्मीर ने चर्चिल बद्रर्स से ड्रा खेला

श्रीनगर
आई-लीग में पदार्पण करने वाली रीयल कश्मीर की टीम ने अपने पहले घरेलू मैच में मंगलवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स के साथ गोल रहित ड्रा खेला। रीयल कश्मीर के कोच रोबर्टसन ने इस मैच में उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरे जिसने टीम के पहले मुकाबले में गत चैम्पियन मिनेर्वा पंजाब को हराकर तीन अंक हासिल किये थे। दोनों टीमें मैच की शुरूआत से अपना दबदबा कायम करना चाहती थी जिससे मैच की आक्रामक शुरूआत हुई लेकिन कोई भी टीम मौकों को गोल में नहीं बदल सकी। मैच के अंतिम क्षणों में रीयल कश्मीर को गोल करने का मौका मिला लेकिन टीम चूक गयी। घरेलू दर्शकों को हालांकि टीम से और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पहली बार लीग में खेल रही रीयल कश्मीर के लिए राहत की अच्छी बात यह है कि पहले दो मैचों में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा।