‘रूही’ के एंड क्रेडिट्स में शामिल किया गया दिवंगत दिशा सालियान का नाम

जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘रूही’ गुरुवार को रिलीज हुई। इस फिल्म के एंड क्रेडिट्स में वरुण शर्मा की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का नाम भी शामिल किया गया है। इसमें उन्हें वरुण की मैनेजर ही बताया गया है। पिछले साल 8 और 9 जून की दरमियानी रात मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के 14वें माले से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। वे सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी काम कर रही थीं। 14 जून को जब सुशांत की खुदकुशी की खबर मीडिया में आई तो लोग दोनों मौतों को एक-दूसरे से जोड़कर देखने लगे थे।