रेलवे ट्रैक पर मौत बनकर दौड़ी अकाल तख्त एक्सप्रेस, 4 रेलकर्मियों की कटकर मौत

रेलवे ट्रैक पर मौत बनकर दौड़ी अकाल तख्त एक्सप्रेस, 4 रेलकर्मियों की कटकर मौत

 
हरदोई

यूपी के हरदोई में रेलवे की लापरवाही से एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर अकाल तख्त एक्सप्रेस मौत बनकर दौड़ी। दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर संडीला रेलवे स्टेशन के निकट अप लाइन पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य कर रहे 4 रेल कर्मियों की अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया।

रेल कर्मियों के परिजन डीआरएमके आने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और लोगों को समझाने में जुटे हैं। वहीं जीआरपी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है। प्राथमिक तौर पर सिगनल मैन के सिगनल ना देने की वजह से यह हादसा होना माना जा रहा है। जिसकी वजह से 4 रेलकर्मियों की जान चली गई उत्तर रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।