रोज करेला बनाने पर पति ने पीटा, पत्नी पहुंची थाने
लखनऊ
अकसर सुना होगा कि पति पत्नियों को मायके जाने, खाना न बनाने या फिर दहेज के लालच में मारते-पीटते हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला आया है, जिसमें पत्नी के रोज करेला बनाने पर पति उससे मारपीट करता है। पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने महिला थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की। महिला थाने की इंस्पेक्टर ने दोनों को एक महीने साथ रहने का समय दिया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। महिला थाने पर आई चिनहट की रहने वाली एक महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी नवंबर 2017 में कानपुर के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के बाद दोनों बेंगलुरु में ही रहकर प्राइवेट नौकरी करने लगे, जबकि ससुराल वाले कानपुर में ही रहते हैं। बेंगलुरु में कुछ समय तक तो सब ठीक चला, बाद में दोनों के बीच खाना बनाने से लेकर गीजर चलाने तक मामूली बातों पर कहासुनी शुरू हो गई।
दहेज के लिए करता है प्रताड़ित
महिला का कहना है कि उसको करेले की सब्जी बहुत पसंद है। इसके चलते वो आए दिन करेला बनाती है, लेकिन उसका पति करेला बनाने की बात पर उसके साथ मारपीट करता है। यही नहीं, महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि पति उसके मायके से आए दिन पैसों और गाड़ी की मांग भी करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। इसका प्रार्थना पत्र सोमवार को उसने महिला थाने पर देकर न्याय की मांग की।
दोनों को दिया एक महीने का समय
महिला थाने की इंस्पेक्टर शारदा चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की मंगलवार को काउंसलिंग की गई है। दोनों के बीच मामूली बातों का विवाद निकलकर सामने आया है। पत्नी खाने में करेला बनाने पर मारपीट और दहेज मांगने का आरोप लगा रही है। वहीं, पति बराबर गलतियों की माफी मांगते हुए उसके साथ ही रहने की जिद कर रहा है। मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग करने के बाद उन्हें बेंगलुरु में वापस एक महीने साथ ही रहने को कहा गया है। अगर उसके बाद भी पति मारपीट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।