रोहन बोपन्ना की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार

नयी दिल्ली
भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना टाटा ओपन महाराष्ट्र की खिताबी सफलता की बदौलत सोमवार को जारी ताजा टेनिस रैंकिंग में पांच स्थान के सुधार के साथ 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पुणे में हुए इस टूर्नामेंट की खिताबी जीत में बोपन्ना के जोड़ीदार रहे दिविज शरण ने तीन स्थान का सुधार किया है और वह 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। क्वार्टरफाइनल में बोपन्ना और शरण से हारने वाले वेटरन खिलाड़ी लिएंडर पेस दो स्थान के सुधार के साथ 61वें नंबर पर आ गए हैं। वाइल्ड कार्ड के कारण मुख्य राउंड में मौका पाने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले राउंड में हार का सामना पड़ा जिसके कारण उन्हें दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और वह 112वें स्थान पर खिसक गए।