लालू के करीबी व पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी जेडीयू में होंगे शामिल

लालू के करीबी व पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी जेडीयू में होंगे शामिल

पटना
लालू प्रसाद के कभी बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी 28 जुलाई को पटना में जदयू में शामिल होंगे। फातमी ने यह बात बुधवार को लहेरियासराय के खाजासराय स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर अपने समर्थकों को भी जदयू से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजद के साथ 30 वर्षों का साथ रहा लेकिन अब नया रास्ता चुन रहा हूं। इसको लेकर बराबर नीतीश कुमार के सम्पर्क में रहा। अब 28 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार के साथ वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में जदयू में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि और भी कई बड़े नेता जदयू में शामिल होंगे। फिर नवम्बर महीने में दरभंगा में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे।

फातमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की मुलाकात पर कहा कि यदि सिद्दीकी भी जदयू में आते हैं तो उनका स्वागत है। मैं पार्टी के नेता नीतीश कुमार के सभी फैसले के साथ हूं।