लुक में प्रीमियम A7, क्या परफॉर्मेंस भी है दमदार?

लुक में प्रीमियम A7, क्या परफॉर्मेंस भी है दमदार?

ओप्पो ने अपने ए7 को बीते दिनों 'खामोशी' से लॉन्च किया। बजट रेंज से थोड़ा ऊपर का यह फोन अपने लुक से आकर्षित करता है। लेकिन क्या यह एक परफेक्ट डिवाइस है? क्या करीब 17 हजार रुपये देकर आप मनमुताबिक फोन हासिल कर पाएंगे? ए7 को हफ्ते भर तक परखने के बाद यह है हमारा फैसला-


फीचर्स: 6.2 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, वॉटर ड्रॉप नॉच, 4+64 जीबी रॉम, 13+2 एमपी रियर, 16 एमपी फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4230 एमएएच बैटरी, फिंगरप्रिंट, फेसअनलॉक ऐंड्रॉयड ओरियो कीमत: 16990 रुपये

ओप्पो ए7 जिस प्राइस रेंज में है, उसमें इसका मुकाबला रियलमी के यू1, नोकिया 6.1 प्लस, रेडमी नोट 6 प्रो और आसुस के नए जेनफोन मैक्स प्रो एम2 से होगा। लुक से फोन शानदार है। बैक प्लास्टिक का है, लेकिन उस पर टेक्सचर और मेटल फिनिश से प्रीमियम लगती है। वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले इसे फ्रंट से भी प्रीमियम बना सकता था, लेकिन एचडी प्लस डिस्प्ले इसमें कमी बन जाता है। इस डिस्प्ले को खराब नहीं कहेंगे, लेकिन इस प्राइस रेंज में एचडी प्लस से कम की उम्मीद अब लोग भी नहीं कर रहे। फेस अनलॉक काफी फास्ट है।

ओप्पो ने ए7 में स्नैपड्रैगन के 450 प्रोसेसर को यूज किया है। ऐंड्रॉयड ओरियो और ओप्पो के लेटेस्ट कलर ओएस 5.2 से फोन अडवांस बना है, लेकिन 450 प्रोसेसर अब इस रेंज का नहीं है। यहां कम से कम स्नैपड्रैगन 636 की दरकार थी। प्रतियोगी भी इस और इससे तेज चिप के साथ मैदान में हैं। ब्राउजिंग और एक से दूसरे ऐप के बीच स्विच करने में फोन अटकता है। लेकिन एवरेज यूजर्स को परेशानी नहीं होगी। गेम भी खेल पाएंगे, लेकिन बहुत हैवी नहीं। कस्टम यूआई अपडेट होने से 'ओ रोमिंग' और 'स्मार्ट स्कैन' जैसे फीचर मिलते हैं। ओ रोमिंग फॉरन टूर पर डेटा पैक्स लेने में मदद करेगा, जबकि स्मार्ट स्कैन से किसी फोटो मैटर को टेक्स्ट में बदल और ट्रांसलेट कर सकते हैं। हालांकि यह उतना सटीक नहीं लगा। एक न्यूज की इमेज को कन्वर्ट करने में इसने g को s बना दिया।

होम पेज पर साइड में स्मार्टबार मिलता है। इसमें काम के ऐप्स ऐड कर सकते हैं। कैमरा इस फोन का बड़ा पॉइंट है। डुअल रियर लेंस स्टैंडर्ड कलर के साथ अच्छी फोटो लेता है। पोट्रेट मोड में भी शॉट्स अच्छे आए। लो लाइट में भी कैमरे ने उतना स्ट्रगल नहीं किया। फ्रंट कैमरे की परफॉर्मेंस भी हमें अच्छी लगी। हालांकि उन लोगों को फ्रंट कैमरा निराश करेगा, जो फोटो में खुद को जरूरत से ज्यादा ब्राइट नहीं देखना चाहते। स्टीकर्स ढेरों हैं, सभी ठीकठाक हैं। विडियो रेकॉर्डिंग 4K नहीं है। बैटरी सॉलिड है। सवा दो घंटे की फुल चार्जिंग में 2 दिन सोचना नहीं पड़ेगा। ओप्पो ने अगर ए7 की कीमत कुछ हजार कम की तो फोन परफेक्ट बन सकता है।