Vivo Y83 Pro हुआ सस्ता, जानें नया दाम
नई दिल्ली
वीवो ने अगस्त में अपना Y83 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन Vivo Y83 का अपग्रेडेड वेरियंट है। नए वीवो वाई83 प्रो को 15,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब फोन 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने वीवो वाई83 प्रो अब 14,990 रुपये में बिक रहा है।
अभी वीवो ने स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ऐमजॉन इंडिया पर फोन को 14,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट कर दिया गया है। वहीं फ्लिपकार्ट पर फोन अभी भी लॉन्च वाली कीमत (15,990 रुपये) पर ही मिल रहा है।
हैंडसेट गोल्ड, ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर में आता है। वीवो 83 और वीवो 83 प्रो में मुख्य फर्क कैमरा सेटअप का है। वाई83 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी डेप्थ सेंसर है। वीवो वाई83 में सेल्फी के लिए एआई-ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.0 पर चलता है.
नए वीवो वाई83 प्रो में 6.22 इंच फुल एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3260mAh बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपॉर्ट है।