लोकतंत्र को बचाने नाव से नदी पार कर मतदान करने पहुंचे ग्रामीण

लोकतंत्र को बचाने नाव से नदी पार कर मतदान करने पहुंचे ग्रामीण

बरगी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला थम चुका है और विकास के दावे, आरोप भी अब चुप हो चुके हैं. 28 नवंबर को जहां लोकतंत्र के तमाम रंग नजर आए वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जिसने सरकार और प्रशासन के विकास के दावों को आइना दिखाया.

दरअसल जबलपुर जिले की बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र नर्मदा नदी के दूसरी ओर था. जहां जाने के लिए न तो सड़क थी और न ही कोई पुल था. विधानसभा से कटे हुए इस गांव तक जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा था. बीजेपी की विधायक प्रतिभा सिंह की विधानसभा में आने वाले कठोतिया गांव में रहने वाले लोग हमेशा नाव का ही सहारा लेते हैं.

लेकिन विधायक ने शायद कभी इस समस्या की ओर ध्यान हीं नहीं दिया और न ही प्रशासन कभी इस गांव तक पहुंचा. बल्कि मतदान संपन्न करवाने के लिए जब पोलिंग पार्टी को नाव से नदी पार करके जाना पड़ा तब जाकर कठोतिया की यह समस्या सामने आई. पोलिंग बूथ पर न सिर्फ मतदान कर्मियों को नाव से जाना पड़ा बल्कि मतदान करने के लिए मतदाताओं को भी नाव से नदी पार करना पड़ी.