लोकसभा चुनाव 2019: अबकी बार किसकी सरकार? 91 सीटों के लिए वोटिंग, बूथों पर लंबी कतार

नई दिल्ली
आज 17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. आज लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर खुद के लिए सरकार चुनने का दिन है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. बिहार की चार सीट, छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, पश्चिम उत्तर प्रदेश की 8 सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की दो जबकि महाराष्ट्र की 7 सीटों पर वोटिंग होगा. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 9 ऐसे राज्य जहां पहले चरण में ही चुनाव खत्म हो जाएगा. यानी अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षदीप में सभी सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
YSR कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के कडपा में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस बार बदलाव चाहते हैं. आंध्र में Lok sabha elections के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. जगन की पार्टी का मुकाबला चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत हल्द्वानी संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डालना पहुंचे. रावत यहां आम लोगों के साथ बूथ के बाहर कतार में खड़े दिखे. कांग्रेस ने रावत को उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. राज्य की सभी 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में ही वोट डाले जा रहे हैं.