लोगों ने कलेक्टर के इस कारनामे को देखते ही कहा- याद आ गई मुगल-ए-आजम फिल्म के अनारकली की
बेमेतरा
जिले में चुनाव के बाद मुगले आजम फिल्म का लाइव उदाहरण देखने को मिला। दरसअल बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने सुरक्षा के मद्देनजर ईवीएम मशीन को स्टोर रूम में रखने के बाद दिवारों से चुनवा दिया है। लोगों ने इसे देखते ही कहा याद आ गया मुगल-ए-आजम का वो सीन।
गौरतलब है कि हिंदी फिल्म मुगल-ए-आजम में का वह सीन सभी को अच्छी तरीका से मालूम है जब अकबर के द्वारा अनारकली को दीवार में चुनावा दिया था। ठीक उसी प्रकार आज बेमेतरा जिले में ईवीएम मशीन को अनारकली की तरह स्ट्रांग रूम में रखकर उसे बाहर से दीवारों में चुनवा दिया गया ताकि सुरक्षा में कोई सेंध न लगा सके।
आपको बता दें कि बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा ,साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में 729 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इसमें से ईवीएम वीवीपैड मशीन को बेमेतरा मंडी प्रांगण में रखा गया, जहां पर एक स्थान रूम बनाया गया है।
स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन को रखने के बाद वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, ताकि उसे मॉनिटरिंग कर सकें। वहीं, कलेक्टर के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी उनके जो मेन गेट है, उसे दीवारों से चुनवा दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटे वहां पर सुरक्षा बल तैनात भी रहेंगे।