वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की इलाज के दौरान कोरोना से मौत

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की इलाज के दौरान कोरोना से मौत

 जबलपुर
 कोरोना संक्रमित बीमारी से पीड़ित कटनी के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरोज अहमद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई।

जबलपुर में 129 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव, स्वस्थ होने पर 3 की छुट्टी

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर रविवार का दिन राहत भरा रहा। आईसीएमआर एनआईआरटीएच व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वायरोलॉजी लैब से रविवार को जारी 129 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव रही तथा कोविड-19 की नई गाइडलाइन के तहत कोरोना के 3 मरीजों को स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देकर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।

डिस्चार्ज किए गए लोगों में 48 साल की महिला, 20 वर्षीय युवती, 17 साल की किशोरी शामिल हैं। जिन्हें सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर अस्पताल में ही क्वारंटाइन कराया गया। इस तरह अब तक पॉजिटिव मिले कोरोना के 309 मरीजों में 241 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है। एक्टिव केस 55 रह गए हैं।