शहडोल संभाग में दुग्ध उत्पादन की गतिविधियों को बढ़ावा दें: कमिश्नर
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने शहडोल संभाग में पशुपालन की विपुल संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दुग्ध उत्पादन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश पशु विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में पशु पालन के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आय के साधन मुहैया कराए जा सकते है। पशु पालन के लिए शहडोल संभाग में अच्छे संसाधन है।
कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि किसानों और पशुपालकों को पशु पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाअों का लाभ दिलाएॅ पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन के गुण सिखाएॅ तथा किसानों को पशुपालन की गतिविधियों से जोड़े। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित पशुपालन एंव पशु चिकित्सा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के सीजन में पशुधन को होने वाली मौसमी बीमारियों की सतत निगरानी करें तथा किसानों से जीवन्त सम्पर्क स्थापित कर पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण करना भी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में पशु चिकित्सालय में समुचित साफ-सफाई एवं पशुओे के बैठने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅ।
बैठक में कमिश्नर ने गौशाला निर्माण की प्रगति की जानकारी भी संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग से ली। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि शहडोल संभाग में 24 गौशाला निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमें 14 गौशालाअों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें प्रतिस्थापन का कार्य कराया जा रहा है। उन्होेने बताया कि शहडोल संभाग में पूर्व से संचालित 8 गौशालाए है। उन्होने बताया कि शहडोल संभाग में पशुधन की ट्रेकिंग का कार्य किया जारहा है तथा हर पशु का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है।
शहडोल संभाग में लगभग 14 लाख 65 हजार पशुओं का एफएमडी टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य है यह कार्य शहडोल संभाग में तेजी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए शहडोल संभाग में 96 गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक में कश्मिनर ने आचार्य विद्यासागर, मुर्गी पालन योजना की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग श्री दिलीप पाण्डेय, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. जीतेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग उमरिया श्री एसएमसी शर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग अनूपपुर डॉ. वीपीएस चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।