विजीलेंस के छापे की कार्रवाई जारी, रेल कोच फेक्टरी में अफसर कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर भारी भ्रष्टाचार 

विजीलेंस के छापे की कार्रवाई जारी, रेल कोच फेक्टरी में अफसर कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर भारी भ्रष्टाचार 

भोपाल
निशातपुरा रेल कोच फेक्टरी में कल शाम पड़े विजीलेंस के छापे की कार्रवाई आज सुबह भी जारी रहने की खबर है। सूत्रों के अनुसार वहां कार्मिक विभाग के अफसर कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इस मामले में विजीलेंस ने कई फाइलें जब्त की हैं। इनसे आउट आफ टर्न प्रमोशन के कई मामले सामने आ सकते हैं। 

बताया जाता है कि कोच फेक्टरी के  में एक टेक्निशियन ने विजीलेंस से शिकायत की थी कि यहां उसके प्रमोशन में अड़ंगा लगाया जा रहा है। साथ ही पैसे लेकर कर्मचारियों को प्रमोट किया जा रहा है। यहां चार्जमेन के डिपार्टमेंटल प्रमोशन में भी ले देकर पास किया जाता है। 

सूत्रों के अनुसार विजीलेंस ने प्रमोशन का सारा रिकार्ड जप्त किया है। कई अधिकारियों और कर्मचारियों से सघन पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि कोच फेक्टरी के कार्मिक विभाग में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायते ंरेलवे बोर्ड तक से की जाती रही हैं। इसी आधार पर गत 29 अक्टूबर को दिल्ली बोर्ड की विजीलेंस टीम ने छापा मारा था। पहली जांच में लीपा पोती के बाद ये मामला आगे बढ़ा और इस कड़ी में ये छापामार कार्रवाई की जा रही है।