विदाई समारोह में फायरिंग SP को पड़ी महंगी, CBI में प्रतिनियुक्ति रोकी गई

पटना
अपने तबादले और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के रूप में मिले प्रमोशन से अतिउत्साहित कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन का अपने ही विदाई समारोह में सरेआम हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ता दिख रहा है. पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रकरण पर जांच शुरू कर दी है.
कटिहार एसपी की ओर से विदाई समारोह में हवाई फायरिंग की घटना पर राज्य की पुलिस मुख्यालय ने कड़ा रुख अपनाया है. उसने इसे अनुशासनहीनता माना. उनके खिलाफ शुरुआती जांच भी शुरू कर दी गई है.
कहा जा रहा है कि जरुरत पड़ी तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया जा सकता है. पूरा प्रकरण सामने आने के बाद की सबसे बड़ी खबर यह है कि बिहार सरकार की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के रूप में दिल्ली ट्रांसफर किए जाने संबंधी आदेश को रद्द कर दिया गया है. कटिहार के एसपी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में बतौर एसपी ज्वाइन करना था.
कटिहार एसपी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के एडीजी एसके सिंघल ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि अपने विदाई समारोह के दौरान जिस तरीके से सिद्धार्थ मोहन ने 10 राउंड हवाई फायरिंग की, वह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है और पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले का संज्ञान गंभीरता से लिया है.
सिंघल ने कहा कि यह अस्वीकार्य है. हम पूरे मामले की जांच करेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. आरोपी एसपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यालय ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश को रद्द कर दिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जिस पिस्तौल से एसपी ने फायरिंग की थी वह सर्विस रिवाल्वर थी या कोई और रिवाल्वर.
इससे पहले बिहार सरकार ने 4 दिन पहले 24 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया था जिसमें कई जिलों में तैनात एसपी अफसर भी शामिल थे. कटिहार के एसपी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के रूप में दिल्ली जाना था, लेकिन इससे पूर्व मंगलवार की शाम कटिहार के गोल्फ मैदान में एक रंगारंग विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस विदाई समारोह में कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन के साथ-साथ डीएम मिथिलेश मिश्रा ने भी शिरकत की क्योंकि उनका भी तबादला हो गया था, इन दोनों ही अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से विदाई देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान कटिहार के डीएम मिथिलेश ने फिल्म शोले का मशहूर गाना 'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना शुरू किया, इस बीच गाने से एसपी बेहद उत्साहित हो गए और उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कई राउंड गोली हवा में फायर करनी शुरू कर दी. सार्वजनिक जगह पर एसपी साहब की फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. उनकी अंधाधुंध फायरिंग से कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन उनके खिलाफ मामला बन गया.
वहीं दूसरी तरफ इस तरीके से वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने अपने विदाई समारोह के दौरान दोबारा शादी की और मुंगेर के एसपी आशीष भारती ने सड़कों पर उतर कर जमकर ठुमके लगाए, इन सभी घटनाओं को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि यह सब गलत है और मुख्यालय बहुत जल्द इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी करेगा.