विधानसभा चुनाव 2018 : इन तीन सीटों पर NRI चलाएंगे कैंपेन

रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 दूसरा चरण के लिए छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीय (NRI) तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी कैंपेन चलाएंगे। इसके लिए 15 सदस्यीय एनआरआई की टीम रायपुर आई है।वह यहां मूल छत्तीसगढ़ियों को एक मंच पर लाने जनता के बीच जाएगी। भाजपा विदेश संपर्क विभाग के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल, भाजपा के प्रवक्ता गाैरीशंकर श्रीवास ने बुधवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता में इसकी जानकारी दी।
श्री पटेल ने बताया, अप्रवासी भारतीयों द्वारा छत्तीसगढ़ की तीन विधानसभा सीटों पर चुनावी कैंपेन किया जा रहा है, जिसमें अभनपुर, बिल्हा, अंबिकापुर सीट शामिल हैं। इसके साथ सोशल मीडिया के साथ कम्युनिकेट कर भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम है।साथ ही फोन कैंपेन के माध्यम से कुछ विधानसभा क्षेत्रों में विदेशों में बसे अप्रवासी भारतीय देर रात या वीकेंड में फोन काल कर पार्टी का सहयोग कर रहे हैं। भाजपा के विदेश संपर्क विभाग के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक ने बताया, पूरे विश्व में बसे छत्तीसगढ़ियों को एक मंच पर लाने माइक्रो ब्लागिंग साइट बनाई जाएगी।
इसमें छत्तीसगढ़ के विकास में अप्रवासी भारतीयों की क्या भूमिका हो सकती है, इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया, छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना और मध्यप्रदेश में भी अप्रवासी भारतीय चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम में इस समय लगे हुए हैं। अगले वर्ष कनाडा में छत्तीसगढ़ दिवस मनाया जाएगा।