खत्म हुई इंतजार की घड़ी, कुछ घंटों के बाद हो जाएगा छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

खत्म हुई इंतजार की घड़ी, कुछ घंटों के बाद हो जाएगा छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

रायपुर 
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करने के बाद लौटे छत्तीसगढ़ के भावी मुख्यमंत्री। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और दुर्ग के लोकसभा सदस्य ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ सचिव चंदन यादव और अरुण उंराव दिल्ली से रायपुर सुबह 8:00 बजे जेट के नियमित विमान से पहुंच गए हैं। भावी मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे।

रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि आज विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर बघेल कुछ नहीं बोले। 

उन्होंने कहा मल्लिकार्जुन खड़गे  और पीएल पुनिया आज रायपुर आ रहे हैं। इसके बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। 

इसके बाद आज दोपहर बाद कांग्रेस दल की बैठक होगी। जिसमें भावी मुख्यमंत्री का नाम ऐलान किया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली से रायपुर पहुंच रहे हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव दिल्ली से विशेष विमान के द्वारा दोपहर 12 बजे तक रायपुर पंहुचेंगे। 

बताया जा रहा है रायपुर आने के बाद सभी नेता राजीव भवन कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सम्मिलित होंगे और इसी महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।