मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंची कलेक्टर की पत्नी से हो गई  बड़ी गलती

मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंची कलेक्टर की पत्नी से हो गई  बड़ी गलती

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कलेक्टर कैसर अब्दुल हक की पत्नी उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब पोलिंग बूथ में निर्वाचन आयोग की नियमावली का खुलेआम उल्लंघन करते हुए कमरे में कैद हो गई। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। लोग तरह-तरह के कमेंट करने में पीछे नहीं रहे।

दरअसल कोरबा कलेक्टर कैसर अब्दुल हक की पत्नी हिना हक ने मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की नियमावली का उल्लंघन किया। यहां निर्मला स्कूल में बने पोलिंग बूथ में वह मोबाइल फोन लेकर पहुंची। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के एरिया में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है।

साथ ही मतदान केंद्र में मोबाइल फोन, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कार्डलेस फोन ले जाने पर तीन महीने की जेल का प्रावधान किया है। बावजूद कलेक्टर की पत्नी नियमों के खिलाफ पोलिंग बूथ में मोबाइल के साथ दिखी। अभी तक इस मामले में निर्वाचन अधिकारियों के आला अफसरों की तरफ से कुछ भी बयान सामने नहीं आया है। लेकिन लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।