विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया सास पर हत्या का आरोप
अशोकनगर
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की सिटी कोतवाली में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पति के अनुसार उसकी पत्नी से छत से कूदकर आत्महत्या की है, जबकि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगया है. मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम से पहले हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में विवाहिता के छत से कूदने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतका के पति मोनू ने अपनी मां पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप तो लगाया, लेकिन मौत छत से कूदकर करना बताया. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर छत से फेंक कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतका अंजना के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी को पांच साल हो चुके थे और आए दिन सास-बहु में विवाद होता रहता था. घटना से पहले भी लगातार तीन दिनों तक दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मतृका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मौत का आरोप लगाया. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट कर उसे छत से फेंक कर हत्या की गई है. मृतका के पिता ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर सास द्वारा वह प्रताड़ित की जाती थी. फिलहाल पुलिस ने इसे देहज प्रताड़ना और गैर इरादतन हत्या का मामला बताया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bhavtarini.com@gmail.com 
