कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ स्वागत करने जुन्नारदेव आदिवासी नेता पहुंचे भोपाल

सिंधिया, दिग्विजय, पचैरी, तनखा सहित कई कांग्रेसी थे साथ

(राकेश यादव) छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- जिले के सांसद एवं दिग्गज नेता कमलनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं हजारों कार्यकर्ताओं के लाव-लश्कर के साथ भव्य काफिले के साथ पीसीसी पहुंचे कमलनाथ ने सभी का आभार प्रकट किया। विमानतल से ही शुरू हुए उनके इस रोड़ शो में उनके साथ प्रदेश के सभी दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बाबरिया, विवेक तन्खा, अजय सिंह, बाला बच्चन, सुरेन्द्र चैधरी, सुरेश पचैरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव सहित अन्य कई नेता शामिल थे। पीसीसी पहुंचकर सबसे पहले कमलनाथ ने पीसीसी के बाहर लगाए गए मंच से राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरूआत कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विवेक तन्खा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उनके अतिरिक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष का दायित्व संभाला। Congress party president Kamal Nath welcomes Junnardev tribal leader Bhopalरास्ते भर जोरदार स्वागत - कमलनाथ दिल्ली से सीधे विशेष विमान द्वारा करीब 11 बजे राजधानी भोपाल राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर पहुंचे। जहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद राजधानी में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया। विमानतल से गांधी नगर तिराहा, नरसिंहगढ़ तिराहा, सिंगारचोली, तोप तिराहा, लालघाटी चैराहा, पुराना सचिवालय, जीएडी चैराहा, कोहेफिजा, रॉयल मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, पॉलिटेक्निक, रोशनपुरा, न्यूमार्केट, अपेक्स बैंक से होते हुए कमलनाथ को करीब 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचना था, लेकिन स्वागत-सत्कार में ही उन्हे लगभग 6 घंटे लग गए। वे 5.15 बजे करीब अपने समर्थकों के साथ पीसीसी पहुंचे। जिले के सांसद मध्यप्रदेष कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर जिले के लाडले नेता का स्वागत करने विधान सभा क्षेत्र जामई से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत आंकिया के सरपंच अरूण परते, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवीप्रसाद उईके, जिला पंचायत सदस्य सालिकराम अखाड़ी, पूर्व विधायक तेजीलाल सरयाम, दिलीप बटके, प्रेमषाह भलावी नत्थू इवनाती, के साथ जुन्नारदेव, नवेगांव, दमुआ एवं तामिया सहित नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी कार्यकर्ताओं एवं दावेदारों ने भोपाल पहुंचकर नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ का आतिषबाजी , पुष्प मालाओं से स्वागत कर श्री नाथ की इस नियुक्ति पर सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। साथ ही संजय श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें भी इस खुषी की बधाई प्रेषित की । कई दावेदार रहे उपस्थित - प्राप्त जानकारी अनुसार नवनियुक्त मध्यप्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कार्यकारी अध्यक्षों की ताजपोषी कार्यक्रम में विधान सभा क्षेत्र जामई से विधान सभा चुनाव के दावेदार अरूण परते, देवीप्रसाद उइके, तेजीलाल सरयाम, सालिकराम अखाड़ी सहित नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों सैकड़ों आदिवासी कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण भोपाल पहुंचे। इनका कहना हैं ..... हम नवेगांव ब्लाक से नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ का स्वागत करने भोपाल पहुंचे थे। अरूण परते पूर्व जिला पंचायत सदस्य/सरपंच ग्रा.पं. आंकिया जुन्नारदेव ------------- इनका कहना हैं .......... मै अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ का स्वागत करने भोपाल पहंुचा था। साथ ही प्रदेष कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित सभा में भी उपस्थित था। देवी प्रसाद उइके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जुन्नारदेव ------------- क्या कहते है पूर्व विधायक ...... नव नियुक्त प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ इस जिले के नेता है और हम खुषी के मौके पर हवाई पट्टी से प्रदेष कांग्रेस कार्यालय तक रैली में शामिल थें। तेजीलाल सरयाम पूर्व विधायक विधान सभा क्षेत्र जामई