विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को मात दी

विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को मात दी

मरखम (कनाडा)
सोमवार से यहां शुरू हुई बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी। अपने ग्रुप-ई मुकाबले में भारतीयों ने महज 83 मिनट में श्रीलंका को हरा दिया। कृष्ण प्रसाद गर्गा और ध्रुव कपिला की पुरूष युगल जोड़ी ने श्रीलंका की जोड़ी चिरथ इल्लेपुइरूमच्ची और गाविन दुलसिथ मोगागोडा को महज 27 मिनट में 21-11, 21-10 से मात दी। बहरहाल, महिला एकल में भारत को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन आखिरकार भारत की मालविका बंसोड़ ने श्रीलंका की डिल्मी डियाज को हरा दिया।