वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत, कैरेबियाई टीम ने किया पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा

 वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत, कैरेबियाई टीम ने किया पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा

नई दिल्ली 
 एविन लुईस की धमाकेदार पारी और शेल्डन कॉटरेल की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट गंवाकर 183 रन ही बना सकी। कंगारू टीम की ओर से कप्तान आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। 
 
200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी  ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जोस फिलिप बिना खाता खोले शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज मिचेल मार्श ने कप्तान फिंच के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन आंद्रे रसेल ने मार्श को आउट करके वेस्टइंडीज को बड़ी सफलता दिलाई। क्रीज पर सेट नजर आ रहे कप्तान फिंच (34) वॉल्श की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर फैबियन एलन को कैच थमा पवेलियन लौटे।  21 रनों की अच्छी पारी खेलकर लय में नजर आ रहे मोइजेस हेनरिक्स दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए। इसके बाद टीम ने लगातार अतंराल पर विकेट गंवाए और निर्धारित 20 ओवर में टीम 9 विकेट गंवाकर 183 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम की तरफ से शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट झटके।