वैशाली में शिक्षक पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास

वैशाली
बिहार के वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहटीया मझौली में अपराधियों ने एक शिक्षक को जिंदा जलाने का प्रयास किया। स्कूल का ताला खोलते ही शिक्षक के साथ अपराधियों ने पहले मारपीट की फिर उसके बाद मिट्टी तेल छिड़ककर शिक्षक को जलाने का प्रयास किया। हल्ला सुनकर ग्रामीणों को आता देख अपराधी भाग निकले। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।