वैष्णो देवी के दर्शन के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली
सर्दियों के दौरान दिल्ली से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली जंक्शन/आनंद विहार टर्मिनल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन कुल 22 फेरे लगाएगी।


04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जं वीकली स्पेशल (8 फेरे) लगाएगी। 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जं वीकली स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2019 तक हर रविवार को चलेगी। यह ट्रेन कटरा से रात 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04609 बनकर 24 दिसंबर से 14 जनवरी 2019 तक हर मंडे चलेगी। दिल्ली जंक्शन से यह शाम 06:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:05 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

बता दें कि पिछले कुछ समय से रेलवे ने वैष्णो देवी के लिए कई ट्रेन चलाई हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पिछले साल भी नए साल के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।