बारिश ने दिखाया असर, पिछले साल से बढ़िया रहा नवंबर
नई दिल्ली
दिवाली के बाद से भले ही दिल्लीवाले प्रदूषण झेल रहे हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार नवंबर के शुरुआती 14 दिन प्रदूषण के लिहाज से कम प्रदूषित रहे हैं। इसकी वजह इस बार 2 बार नवंबर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता रही। इसकी वजह से प्रदूषण में काफी कमी आई। पिछले दो साल में सबसे खतरनाक दिन दिल्लीवालों के लिए नवंबर का दूसरा हफ्ता रहा है। दोनों साल 7 से 14 नवंबर तक प्रदूषण खतरनाक स्तर में बना रहा। इसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हुई। इसके बावजूद इस साल नवंबर, पिछले साल से 15 से 20 प्रतिशत तक कम प्रदूषित रहा।
सीपीसीबी के मुताबिक, 2 साल की तुलना करें तो नवंबर में 7 से 14 तारीख के बीच प्रदूषण सबसे अधिक रहा। दोनों साल इसी समय प्रदूषण खतरनाक रहा। पिछले साल नवंबर में एक भी दिन प्रदूषण सामान्य स्थिति में नहीं रहा था। इस साल 4 नवंबर को दिल्लीवालों ने साफ हवा में सांस ली थी। 400 के ऊपर एयर इंडेक्स की बात करें तो पूरे महीने पिछले साल 7 दिन उस स्तर का प्रदूषण दिल्लीवालों ने झेला था। वह भी नवंबर के 15 दिनों में। इस बार अब तक 5 दिन ही प्रदूषण 400 से ऊपर रहा है।
पिछले साल दिवाली 19 अक्टूबर को थी। 20 अक्टूबर को एयर इंडेक्स 326 दर्ज हुआ। इसके एक हफ्ते बाद भी यह 347 रहा था। इस बार दिवाली के अगले दिन एयर इंडेक्स 390 था। लेकिन एक हफ्ते बाद 14 नवंबर को यह कम होकर 312 पर आ गया। इसमें मौसम का योगदान अधिक है।