व्यापमं फिर कराएगा चपरासियों की भर्ती, तीन साल पहले बंद हुई थी भर्ती परीक्षा
भोपाल
व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं एक बार फिर चपरासी की भर्ती करने के लिए आनलाइन परीक्षा कराएगा। परीक्षा कराने के लिए व्यापमं ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से सुझाव भी मांगा है। जीएडी से अनुमति मिलने के बाद व्यापमं विज्ञापन जारी कर आवेदन बुलाकर परीक्षा कराएगा।
व्यापमं तीन साल बाद फिर से प्रदेश भर के समस्त विभागों में चपरासियों की भर्ती कराने के लिए परीक्षाएं आयोजित करा सकेगा। परीक्षा कराने के लिए विभाग को एक दर्जन से ज्यादा विभागों के पत्र मिल चुके हैं। व्यापमं के इंकार करने के बाद विभागों ने तर्क दिए हैं कि चपरासियों की भर्ती कराने व्यापमं सही माध्यम है। विभागीय भर्ती में काफी गड़बड़ियां हो सकती हैं। उन्हें परीक्षा कराने में काफी संसाधन भी जुटाने होते हैं, जिनके इंतजाम करना मुश्किल है। इसलिए व्यापमं विभागों में रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति कराने के लिए भर्ती परीक्षा करना चाहिए। व्यापमं ने सभी विभागों के पत्रों पर गौर करते हुए चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा कराने का मन बना लिया है। इसके लिए उन्होंने जीएडी की पत्र भेजकर सुझाव मांगा है। जीएडी से मंजूरी मिलने के बाद व्यापमं भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर देगा।
व्यापमं को ग्रुप छह तक की भर्ती परीक्षा कराने की अनुमति है। गु्रप छह में शामिल होने के लिए भर्ती की योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है, लेकिन चपरासी की भर्ती कराने की योग्यता सिर्फ आठवीं होती है। इसलिए व्यापमं को स्वयं परीक्षा कराने में तकनीकी समस्या सामने आ रही है। इसलिए उसने जीएडी से सुझाव मांगा है।
तीन साल पहले तत्कालीन अध्यक्ष अरुणा शर्मा ने व्यापमं से चपरासी की भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी थी। उनका तर्क था कि चपरासी की परीक्षा के लिए पीएचडी और पीजी डिग्रीधारी तक आवेदन करते हैं। जबकि योग्यता सिर्फ आठवीं होती है। पीएचडी या पीजी डिग्रीधारी परीक्षा कर विभाग में सेवा देने जाते हैं, तो उन्हें व्यवहारिक कठिनाई होती है। इससे वे नौकरी तक छोड़ देते हैं। वहीं आठवीं पास आवेदक परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान हासिल नहीं कर पाते हैं।