जीवन और लोपेज की जोड़ी सवनाह ओपन में उप विजेता रही
नई दिल्ली
भारत के जीवन नेदुचेझियन और स्पेन के उनके जोड़ीदार एनरिक लोपेज पेरेज सवनाह चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में ल्यूक बामब्रिज और अकीरा सैंटिलान से हार गए और इस तरह से उन्हें लगातार दूसरे टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। जीवन और लोपेज की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी अमेरिका के जाॢजया में खेले गए 75 हजार डालर इनामी टूर्नामेंट के फाइनल में ब्रिटेन के बामब्रिज और आस्ट्रेलिया के सैंटिलान की गैरवरीय जोड़ी से 2-6, 2-6 से हार गई।
इससे पहले टेलेसी में जीवन और लोपेज को फाइनल में राबर्ट गैलोवे और डेनिस कुडला से हार का सामना करना पड़ा था। बाएं हाथ से खेलने वाले जीवन सत्र का अपना चौथा फाइनल खेल रहे थे। उन्होंने डलास में जीत दर्ज की थी लेकिन लिली में उन्हें उप विजेता से संतोष करना पड़ा था।