शिव नवरात्रि के दूसरे दिन भगवान महाकाल का शेषनाग श्रृंगार

शिव नवरात्रि के दूसरे दिन भगवान महाकाल का शेषनाग श्रृंगार

brijesh parmar
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार से शुरू शिव नवरात्रि के दूसरे दिन सायं पूजन के पश्चात भगवान महाकाल का शेषनाग धारण कर श्रृंगार किया गया।इस दौरान श्रृद्धालुओं ने भगवान के  दर्शन किए। इसके पूर्व प्रातः शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राम्‍हणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया ।

मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक एस के तिवारी के अनुसारसायं पूजन के पश्चात श्री महाकाल को नवीन लाल रंग के वस्त्र धारण करवाये गये। साथ ही भगवान श्री महाकालेश्‍वर को मुकुट, मुण्ड माला एवं फलों की माला के साथ शेषनाग धारण करवाया गया। आज  बुधवार 23 फरवरी को श्री महाकालेश्‍वर भगवान श्री घटाटोप के स्‍वरूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देगें।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रागंण में 21 फरवरी से शिवनवरात्रि निमित्त सन् 1909 से कानडकर परिवार, इन्दौर द्वारा वंशपरम्परानुगत हरिकीर्तन की सेवा दी जा रही है, इसी तारतम्य में कथारत्न हरि भक्त परायण पं. श्री रमेश कानडकर जी के शिव कथा, हरि कीर्तन का आयोजन सायं 04  से 06  बजे तक मन्दिर परिसर मे नवग्रह मन्दिर के पास संगमरमर के चबूतरे पर हुआ।